Edited By Khushi, Updated: 25 Jan, 2025 03:34 PM
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा है कि वह महाकुंभ मेले में स्नान करने जाएंगे और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को संदेश देंगे कि धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
रांची: कुंभ मेला हिंदू धर्म का एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है जो हर 12 साल पर लगता है। इस बार महाकुंभ प्रयागराज में लगा है जिसकी शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हो चुकी है, जिसका समापन 26 फरवरी 2025 को होगा। महाकुंभ मेले में करोड़ों की संख्या में हर रोज लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी भी महाकुंभ मेले में जा सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा है कि वह महाकुंभ मेले में स्नान करने जाएंगे और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को संदेश देंगे कि धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने यह बयान जामताड़ा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया। उन्होंने आगे कहा कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को झारखंड आने और यहां की सरकार के काम को देखने के लिए आमंत्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि वह योगी आदित्यनाथ को दिखाएंगे कि झारखंड में कैसे विकास कार्य किए जा रहे हैं।
डॉ. अंसारी ने आगे कहा कि उन्होंने जिला अधिकारी को निर्देश दिया है कि अगर किसी गरीब के घर में बुलडोजर चलाया जाता है, तो उन्हें इसकी जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री का भी यह कहना है कि अगर किसी के घर को हटाने की जरूरत पड़ती है, तो पहले उसकी व्यवस्था की जाए। इरफान अंसारी ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश के गरीब तबाह है। खून के आंसू गरीब रो रहे हैं। वो राजा कभी भी सफल नहीं हो सकता जो गरीब को उजाड़ दे। तानाशाह राजा का अंत देखिएगा बहुत बुरा होता है। मैं सीएम योगी से कहूंगा कि बंद करो ये नाटक। बंद करो लोगों को उजाड़ना।'
इरफान अंसारी ने कहा है कि अगर उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार आती है, तो वे उन घरों को बसाने का काम करेंगे जिन्हें योगी आदित्यनाथ ने उजाड़ा है। उन्होंने कहा कि गरीबों के घरों को तोड़ना तकलीफदेह है और गरीब होना कोई पाप नहीं है। डॉ. अंसारी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश को एक ऐसे नेता की जरूरत है जो गरीबों की बात समझे और उनके हितों की रक्षा करे। उन्होंने कहा कि उनके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि वोट दिया जाए या नहीं, सम्मान तो सभी का किया जाएगा।