Edited By Khushi, Updated: 23 Aug, 2025 03:37 PM

रांची: झारखंड में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दल के नेता प्रदीप यादव की अध्यक्षता में परिसदन कचहरी रांची में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि लोकतंत्र की रक्षा करना तथा संविधान द्वारा प्रदत्त प्रत्येक नागरिक के मताधिकार की...
रांची: झारखंड में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दल के नेता प्रदीप यादव की अध्यक्षता में परिसदन कचहरी रांची में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि लोकतंत्र की रक्षा करना तथा संविधान द्वारा प्रदत्त प्रत्येक नागरिक के मताधिकार की सुरक्षा करना, देश के प्रत्येक जनप्रतिनिधि का सर्वोच्च धर्म है।
विधायक दल के नेता यादव ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 326 के तहत हमें मतदान का अधिकार प्राप्त है। वोट की हेराफेरी और चोरी सीधे-सीधे संविधान का उल्लंघन है। इस अधिकार की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन ने कमर कस ली है। विधायक दल की बैठक में निर्णय लिया गया कि में 26 अगस्त को इंडिया गठबंधन विधानसभा के भीतर और बाहर जोरदार विरोध-प्रदर्शन करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री से इस विषय पर बातचीत हुई है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि सरकार इसके विरोध में प्रस्ताव लाएगी और भारत सरकार को सशक्त संदेश देगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस का यह संघर्ष केवल राजनीतिक नहीं है, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की आत्मा की रक्षा का आंदोलन है। हमें विश्वास है कि यह आवाज पूरे भारत में गूंजेगी और सरकार को मताधिकार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाध्य करेगी।
बैठक में विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, विधायक रामेश्वर उरांव, सुरेश बैठा, भूषण बाड़ा, नमन विकसल, ममता देवी, सोनाराम सिंकू, निशात आलम एवं रामचन्द्र सिंह उपस्थित थे।