Edited By Harman, Updated: 18 Aug, 2025 08:44 AM

बिहार में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर संध्या बिजली का कंरट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी तथा एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई।
समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर संध्या बिजली का कंरट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी तथा एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई।
एक-दूसरे को बचाने में गईं जिंदगियां
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के विभूतिपुर गांव के वाडर् संख्या 12 में बिजली के खंभे से तार टूटकर गिर गया। इस तार को शांति देवी बांस से हटा रही थी तभी वह करंट की चपेट में आ गई। मां को बचाने पहुंचा अरुण राम और अजित कुमार भी बिजली के तार के संपर्क में आ गया। इस घटना में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं अरुण राम की तीन वर्षीय पुत्री अंशी कुमारी भी गंभीर रूप से झुलस गई जिसे स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉटर्म के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।