बन्ना गुप्ता ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, कहा- नेताजी की कुर्बानी के कारण हम शुद्ध हवा में ले रहे सांस

Edited By Khushi, Updated: 24 Jan, 2024 11:28 AM

banna gupta garlanded the statue of subhash chandra bose

कदमा में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर माला पहना मनाई।

Jamshedpur: सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की 127वीं जयंती बीते मंगलवार को झारखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। वहीं, जमशेदपुर के कदमा में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर माला पहना मनाई।

PunjabKesari

"नेताजी की कुर्बानी के कारण हम आजादी के शुद्ध हवा में ले रहे सांस"
नेता जी के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए जहां मंत्री बन्ना गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा नेता जी की कुर्बानी का नतीजा है आज हम आजादी के शुद्ध हवा में सांस ले पा रहे है। उन्होंने कहा कि यहां आपसी वैचारिक मतभेद किसी दल में हो सकता है मगर जब मातृ वतन की बात आती है तो सबको एक होने की जरूरत है।

सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के बड़े नेता थे
सुभाष चन्द्र बोस (23 जनवरी 1897-18 अगस्त 1945) भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया "जय हिन्द" का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया। भारतवासी उन्हें नेता जी के नाम से सम्बोधित करते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!