Edited By Geeta, Updated: 19 Jan, 2025 06:51 PM
Bihar School Timing: बिहार(Bihar) में बढ़ती ठंड के कारण स्कूल टाइमिंग(School Timing) में बदलाव किया गया है। बता दें कि, पटना जिलाधिकारी(Patna DM) ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का आदेश दिया है। आदेश के मुताबिक, सभी स्कूलों की कक्षाएं 20 जनवरी से...
पटना: बिहार(Bihar) में बढ़ती ठंड के कारण स्कूल टाइमिंग(School Timing) में बदलाव किया गया है। बता दें कि, पटना जिलाधिकारी(Patna DM) ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का आदेश दिया है। आदेश के मुताबिक, सभी स्कूलों की कक्षाएं 20 जनवरी से 25 जनवरी तक सुबह 9 बजे से 3:30 बजे तक चलेंगी। गौरतलब है कि, ठंड के कारण कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब नए आदेश के तहत सभी स्कूलों की कक्षाएं 20 जनवरी से 25 जनवरी तक सुबह 9 बजे से 3:30 बजे तक चलेंगी।
जिलाधिकारी ने दिया आदेश
बता दें कि, जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि सभी स्कूलों में कक्षाएं 9 बजे से लेकर 3:30 बजे तक चलेंगी, ताकि बच्चों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। बच्चों की सेहत को देखते हुए ये आदेश जारी किया गया है। वहीं नई समयसीमा के तहत स्कूलों को सुबह जल्दी खोलने की बजाय बच्चों को आराम से समय पर आने और ठंड से बचने का मौका मिलेगा।
बिहार में सर्दी का सितम जारी
बिहार में मौसम विभाग ने सोमवार के लिए शीतदिवस का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में निम्न तापमान के साथ मध्यम से तेज गति की हवा ठिठुरण बढ़ाएगी। इस दौरान तापमान में किसी विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। विभाग ने जानकारी दी कि, अगले 24 घंटों में राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।