School Holidays: फिर हुई बच्चों की मौज! 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Jan, 2025 11:05 AM

schools will remain closed in patna till january 15

बिहार में पटना के जिलाधिकारी ने जिले में ठंड के प्रकोप को देखते हुए आठवीं कक्षा तक के निजी एवं सरकारी विद्यालयों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को जारी आदेश में कहा कि पटना जिले में अत्यधिक ठंड...

पटना: बिहार में पटना के जिलाधिकारी ने जिले में ठंड के प्रकोप को देखते हुए आठवीं कक्षा तक के निजी एवं सरकारी विद्यालयों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को जारी आदेश में कहा कि पटना जिले में अत्यधिक ठंड और कम तापमान की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसके मद्देनजर पटना जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों में कक्षा आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 15 जनवरी 2025 तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।  

डॉ. सिंह ने कहा कि कक्षा आठ से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 09.00 बजे से अपराह्न 03.30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है। बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा। यह आदेश 13 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक पटना जिला में प्रभावी रहेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!