Edited By Ramanjot, Updated: 13 Jan, 2025 01:02 PM
Bihar Weather Update: वहीं आज जिन जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मधुबनी, मुजफ्फरनगर, दरभंगा, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, औरंगाबााद, कैमूर, शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, नवादा,...
Bihar Weather Today Update: बिहार में शीतलहर और कोहरे की मार लगातार जारी है। आइएमडी ने सोमवार को भी कुछ इलाकों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि. पिछले 24 घंटे में बिहार के अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी भी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो कल यानि मकर संक्राति को धूप की गर्माहट से लोगों को ठंड से राहत मिलने की संभावना है।
इन जिलों घने कोहरे का अलर्ट । Weather Report । Aaj ka Mausam
वहीं आज जिन जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मधुबनी, मुजफ्फरनगर, दरभंगा, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, औरंगाबााद, कैमूर, शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, नवादा, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, अरवल, गया, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, शेखपुरा, बांका, जमुई, भागलपुर, मुंगेर और खगड़िया शामिल हैं। कुछ जिलों में बेहद हल्की बारिश की भी संभावना है।
मकर संक्रांति पर सुहावना रहेगा मौसम । kal ka Mausam kaisa Rahega
मौसम विभाग की मानें तो 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन बिहार में धूप खिली रहेगी। तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं 15 जनवरी को भी कड़ाके की ठंड या शीतलहर की स्थिति नहीं दिखेगी। अगले पांच दिन न्यूनतम तापमान में किसी विशेष बदलाव की स्थिति नहीं है।