Edited By Ramanjot, Updated: 07 Feb, 2025 05:22 PM
![brother s funeral was taken out before younger brother s wedding procession](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_47_059948619patna-ll.jpg)
Patna News: घटना जिले के दौदारगंज थाना क्षेत्र की है, जहां पटना-बख्तियारपुर फोरलेन के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया। इसी बीच वैन के किनारे चल रहे बाइक सवार 2 युवक वाहन के नीचे दब गए। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा...
Patna News: जिस घर से बारात निकलनी थी, उसी घर से अर्थी उठी.... यह दुखद घटना राजधानी पटना से सामने आई है, जहां दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे के बड़े भाई की मौत हो गई। इस हादसे ने शादी की खुशियां मातम में बदल दीं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
चालक गाड़ी छोड़कर फरार
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के दौदारगंज थाना क्षेत्र की है, जहां पटना-बख्तियारपुर फोरलेन के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया। इसी बीच वैन के किनारे चल रहे बाइक सवार 2 युवक वाहन के नीचे दब गए। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पहचान खुसरूपुर के नीमतल मोहल्ला के रहने वाले अर्जुन चौधरी के 25 वर्षीय बेटे सूरज कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायल रवि कुमार मृतक का बहनोई है।
शादी के सामान की खरीदारी करने आए थे दोनों
बताया जा रहा है कि मृतक के छोटे भाई दीपक की शादी होने वाली थी। इसी को लेकर बड़ा भाई सूरज और बहनोई रवि शादी से जुड़े कुछ सामान की खरीदारी करने खुसरूपुर से पटना आए थे। इसी बीच घर वापस लौटते समय दोनों हादसे की चपेट में आ गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दीदारगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस पिकअप वैन को जब्त कर लिया है। यातायात और दीदारगंज पुलिस ने बताया कि जख्मी व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए NMCH से PMCH रेफर कर दिया गया है।