Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Feb, 2025 06:16 PM
Aurangabad Road Accident: बिहार के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बाइक सवार तीन छात्रों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो छात्रों (Two Students Killed) की मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से...
Aurangabad Road Accident: बिहार के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बाइक सवार तीन छात्रों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो छात्रों (Two Students Killed) की मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि तीनों इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रहे थे।
अपने घर का इकलौता बेटा था हिमांशु।। Aurangabad Road Accident
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 की है। मृतकों की पहचान फेसर निवासी सुनील यादव के बेटे राहुल कुमार (18) और कुटुंबा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी हिमांशु कुमार (18) के रूप में हुई है। हिमांशु अपने घर का इकलौता बेटा था। वहीं, घायल पिपरा गांव निवासी सुशील सिंह का पुत्र मौसम कुमार (16) है। बताया जा रहा है कि तीनों छात्र बाइक पर सवार होकर ओबरा स्थित एक परीक्षा केंद्र पर इंटरमीडिएट (Bihar Inter Exam) की परीक्षा देने जा रहे थे। इसी दौरान शंकरपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 पर अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police ) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
‘