Edited By Ramanjot, Updated: 07 Feb, 2025 05:50 PM
![giriraj singh s sarcasm on akhilesh yadav s sangam bath](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_49_510205428giriraj-ll.jpg)
Giriraj Singh on Akhilesh Yadav: गिरिराज सिंह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर कहा, "जिस व्यक्ति को धर्म पर भरोसा नहीं है। जो व्यक्ति हिन्दुओं को गाली देने का काम करे और मुसलमानों का वोट लेने के लिए हर कुकर्म करे। ऐसा इंसान उत्तर प्रदेश की...
Giriraj Singh on Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj MahaKumbh) में संगम स्नान करने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से पाप नहीं धुलेगा।
गिरिराज सिंह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर कहा, "जिस व्यक्ति को धर्म पर भरोसा नहीं है। जो व्यक्ति हिन्दुओं को गाली देने का काम करे और मुसलमानों का वोट लेने के लिए हर कुकर्म करे। ऐसा इंसान उत्तर प्रदेश की सत्ता में आकर अर्धकुंभ कराएगा? गंगा में डुबकी लगाने से कार सेवकों पर गोली चलवाने का पाप नहीं धुलेगा...।"
बता दें कि 26 फरवरी को गणतंत्र दिवस वाले दिन अखिलेश यादव ने संगम स्नान किया था। उन्होंने कहा कि मुझे यहां पवित्र डुबकी लगाने का अवसर मिला, मैंने 11 पवित्र डुबकियां लगाईं हैं। इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है।