Edited By Ramanjot, Updated: 01 Feb, 2025 05:55 PM
टैक्स स्लैब पर पप्पू यादव ने कहा कि 25 लाख कमाने वालों पर 25 फीसदी टैक्स कर दिया गया है, जो कहीं से ठीक नहीं है। इस बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं, हेल्थ सेक्टर के लिए कोई घोषणा नहीं, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई जांच में कोई रियायत नहीं। कैंसर...
पटनाः पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह बहुत निराशाजनक बजट है। केंद्र की मोदी सरकार नीतीश कुमार के भरोसे ही चल रही है। फिर न तो बिहार को विशेष पैकेज और ना ही विशेष राज्य का दर्जा दिया गया। यह बजट दिल्ली के मतदाताओं को लुभाने के लिए बनाया गया है।
"कैंसर के मरीजों को किसी तरह की राहत नहीं"
टैक्स स्लैब पर पप्पू यादव ने कहा कि 25 लाख कमाने वालों पर 25 फीसदी टैक्स कर दिया गया है, जो कहीं से ठीक नहीं है। इस बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं, हेल्थ सेक्टर के लिए कोई घोषणा नहीं, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई जांच में कोई रियायत नहीं। कैंसर के मरीजों को भी किसी तरह की राहत नहीं दी गई है। वहीं, मनरेगा में भी कटौती की गई है, ये मजदूरों पर हमला है।
"शिक्षा के बजट में लगातार हो रही कटौती "
पप्पू यादव ने कहा कि शिक्षा के बजट में लगातार कटौती की जा रही है। बजट में आम लोगों को किसी तरह की राहत नहीं दी गई है। ट्रेन का भाड़ा महंगा होता जा रहा है। पहले के बजट में रेल का अलग बजट आता था, जिसको इन लोगों ने खत्म कर दिया। बजट में नौजवान, किसान, युवा और गरीबों के लिए कोई घोषणा नहीं।