Edited By Ramanjot, Updated: 04 Apr, 2025 02:06 PM

Bihar Crime: बताया जा रहा है कि फारबिसगंज थाना क्षेत्र के चकोरवा गांव निवासी मो. अरबाज शादी का झांसा देकर एक साल से नाबालिग से बात कर रहा था। इसी बीच बीते गुरुवार को युवक ने परिवार से मिलाने के बहाने युवती को रामपुर गांव स्थित बांध पर बुलाया। इसके...
Bihar Crime: बिहार के अररिया जिले में युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। दरअसल, युवक ने पहले परिवार से मिलाने के बहाने युवती को अपने घर बुलाया और फिर खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं युवती किसी तरह वहां से भागकर अपने घर पहुंची और घटना की सारी जानकारी अपनी मां को दी।
भागने के दौरान माथे के बल गिरी युवती
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि फारबिसगंज थाना क्षेत्र के चकोरवा गांव निवासी मो. अरबाज शादी का झांसा देकर एक साल से नाबालिग से बात कर रहा था। इसी बीच बीते गुरुवार को युवक ने परिवार से मिलाने के बहाने युवती को रामपुर गांव स्थित बांध पर बुलाया। इसके बाद खेत में जबरन दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद युवती ने भागने की कोशिश की तो किसी खूंटी से टकराने के बाद माथे के बल गिर पड़ी, जिससे वह घायल हो गई।
वहीं घर पहुंचने पर उसने अपनी मां को सारी आपबीती सुनाई, जिसके बाद पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया। साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने सदर अस्पताल परिसर पहुंचकर पीड़िता का बयान लिया। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।