Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Jan, 2025 01:15 PM
बिहार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने दावा किया है कि 2025 चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 225 सीटों पर जीत दर्ज करेगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जयंत और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने...
पटना: बिहार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने दावा किया है कि 2025 चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 225 सीटों पर जीत दर्ज करेगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जयंत और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन के लिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
'राजग परिवार पूरी तरह से एकजुट और मजबूत'
इस दौरान जयंत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजग गठबंधन 2010 के रिकार्ड को तोड़कर 2025 में 225 विधानसभा सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) इस बार 22 सीटों के अंदर ही सिमटने वाली है। उन्होंने कहा कि बगहा से राजग कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है, जिससे हमारे कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह का माहौल है। राजग परिवार पूरी तरह से एकजुट और मजबूत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से तमाम जिलों को खासा लाभ हो रहा है।
इस दौरान सुनील ने कहा कि प्रथम चरण में कैंसर पीड़ित तकरीबन 37 शिक्षकों का तबादला किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानशिक्षक और प्रधानाध्यापक की भी काउंसलिंग की प्रक्रिया हो चुकी है और अपॉइंटमेंट लेटर मिल जाने के बाद हम लोग उनका भी ट्रांसफर-पोस्टिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली हो रही है और दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष शिक्षकों की बहाली की जाएगी।