​कैपिटल सब्सिडी, ब्याज एवं GST मुफ्त जमीन...बिहार में उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को नीतीश सरकार देगी विशेष आर्थिक पैकेज

Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Aug, 2025 10:43 AM

nitish government will give special economic package to entrepreneurs for settin

CM Nitish News: बिहार सरकार ने राज्य में उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को विशेष आर्थिक पैकेज देने का निर्णय लिया है। बिहार सरकार उद्यमियों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज लेकर आई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज सोशल मीडिया पोस्ट...

CM Nitish News: बिहार सरकार ने राज्य में उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को विशेष आर्थिक पैकेज देने का निर्णय लिया है। बिहार सरकार उद्यमियों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज लेकर आई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी विस्तृत जानकारी दी है। इसके तहत बिहार में अगले 6 महीने में उद्योग लगाने वालों को विशेष सुविधा दी जाएंगी। इनमें कैपिटल सब्सिडी, ब्याज एवं जीएसटी मुफ्त जमीन जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं।

'अब बिहार में उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाएगा'

नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा, "2020 में सात निश्चय-2 के तहत की गई घोषणा के क्रम में उनकी सरकार ने 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार देने के लक्ष्य को पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि अब उनकी सरकार ने अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। राज्य में उद्योग लगाने और स्वरोजगार करने वालों को कई प्रकार की सुविधाएं देकर सरकार उन्हें प्रोत्साहित कर रही है। अब बिहार में उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाएगा। कुमार ने कहा कि निजी क्षेत्रों को बिहार में उद्योग लगाने के लिए और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा विशेष आर्थिक पैकेज देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके तहत कैपिटल सब्सिडी, ब्याज सब्सिडी तथा जीएसटी के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया जाएगा। उद्योग लगाने के लिए सभी जिलों में जमीन की व्यवस्था की जाएगी तथा ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को मुफ्त में जमीन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने के लिये आवंटित भूमि से संबंधित विवादों को समाप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सारी सुविधाएं अगले छह महीने में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को दी जाएंगी।

बिहार के युवा दक्ष एवं आत्मनिर्भर हों- Nitish Kumar

मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके अलावा कई और प्रावधान भी किए गए हैं, जिससे राज्य में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को काफी मदद मिलेगी। इस संबंध में विस्तृत अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की इस पहल का उद्देश्य है कि बिहार में उद्योगों को और ज्यादा बढ़ावा मिले, बिहार के युवा दक्ष एवं आत्मनिर्भर हों तथा उन्हें अधिक से अधिक रोजगार मिल सके एवं उनका भविष्य सुरक्षित हो। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!