Edited By Ramanjot, Updated: 08 Feb, 2025 10:04 AM
Prashant Kishore News: बिहार सत्याग्रह आश्रम में शुक्रवार को जनसुराज ने युवा संवाद का आयोजन किया। युवा संवाद को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने राजग सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार बिहार के सांसदों के दम पर चल रही है और राजग सरकार...
Prashant Kishor News: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठंधन (NDA) सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि गुजरात में सेमीकंडक्टर की फैक्ट्री और यहां सिर्फ कागजों पर मखाना बोर्ड (Makhana Board) और एयरपोर्ट (Airport) की घोषणा कर वोट लेना अब बिहार की जनता को मंजूर नहीं होगा।
"अब सिर्फ मखाना बोर्ड से काम नहीं चलेगा"
बिहार सत्याग्रह आश्रम में शुक्रवार को जनसुराज ने युवा संवाद का आयोजन किया। युवा संवाद को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने राजग सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार बिहार के सांसदों के दम पर चल रही है और राजग सरकार बिहार को सिर्फ मखाना बोर्ड और दो एयरपोर्ट देकर हमारा वोट लेना चाहती है। अब सिर्फ मखाना बोर्ड से काम नहीं चलेगा। गुजरात में सेमीकंडक्टर की फैक्ट्री और यहां सिर्फ कागजों पर बोर्ड और एयरपोर्ट की घोषणा कर वोट लेना अब बिहार की जनता को मंजूर नहीं होगा।
प्रशांत किशोर ने कहा, राजग के नेता कह रहे हैं कि बिहार को बहुत कुछ दिया गया है, तो उन्हें पता होना चाहिए कि दूसरे राज्यों में स्पेस सेंटर खुल रहे हैं, स्टील की फैक्ट्री खुल रही हैं और यहां सिर्फ मखाना बोर्ड खोला जा रहा है। विपक्षी नेता कह रहे हैं कि बिहार को सब कुछ दे दिया गया है, तो हम उन्हें बताना चाहते हैं कि बिहार को सिर्फ दो एयरपोर्ट मिले हैं, जिसकी अभी तक सिर्फ घोषणा हुई है। दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश, जिसकी आबादी बिहार की एक तिहाई है, उसके पास आठ एयरपोर्ट हैं और पटना का एयरपोर्ट बस स्टैंड से भी खराब स्थिति में है। मैं पूछता हूं, देश का बजट 45 लाख करोड़ रुपए का है और उसमें से यदि हमें 10 हजार करोड़ रुपए भी मिल जाएं तो इसमें कौन सी बड़ी बात है।