Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Feb, 2025 06:37 PM
![bihar politics rjd will not fulfill the promise of mai behan maan yojana pk](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_35_509589390parshant-ll.jpg)
Bihar Politics: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के ‘माई-बहिन मान योजना' (Mai-Bahin Maan Yojana) के किए गए वादे का झूठा करार देते हुए कहा कि राजद यह वादा कभी पूरा नहीं करेगा। प्रशांत किशोर ने गुरुवार...
Bihar Politics: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के ‘माई-बहिन मान योजना' (Mai-Bahin Maan Yojana) के किए गए वादे का झूठा करार देते हुए कहा कि राजद यह वादा कभी पूरा नहीं करेगा।
हम जनता से सिर्फ वही वादे करेंगे जिन्हें...- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने गुरुवार को सत्याग्रह आश्रम में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम दूसरी पार्टियों की तरह नहीं हैं जो कहते हैं कि सब कुछ करेंगे लेकिन करते कुछ नहीं। हम जनता से सिर्फ वही वादे करेंगे जिन्हें हम शत प्रतिशत पूरा करेंगे। और जो भी वादा करेंगे, उसका पहले गहन अध्ययन करेंगे और फिर जनता को बताएंगे कि हम किस तरह से वादा पूरा करेंगे।
राजद की तरह जनता से झूठे वादे नहीं करता- प्रशांत किशोर
किशोर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जन सुराज, राजद (RJD) की तरह जनता से झूठे वादे नहीं करता और न ही कभी करेगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हाल ही में राजद ने ‘माई- बहिन मान योजना' (Mai-Bahin Maan Yojana) की घोषणा की है, जिसके तहत हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। बिहार में छह करोड़ महिलाएं हैं,मतलब यदि हर महिला को हर महीने 2500 रुपए ये दिए जाएं तो हर साल करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। जब बिहार का कुल बजट ही दो लाख 40 हजार करोड़ रुपए है तो हर साल 1.5 लाख करोड़ रुपये कहां से देंगे। इसका साफ मतलब है कि (Bihar Politics) जिस दिन राजद ने वादा किया था, उसी दिन वे यह भी समझा रहे हैं कि वे इस वादे को कभी पूरा नहीं करने वाले हैं।