चुनाव से पहले बिहार के 6 नेताओं की बढ़ी सुरक्षा, बुलेटप्रूफ गाड़ी से चलेंगे सम्राट चौधरी तो तेजस्वी के साथ रहेंगे NSG कमांडो व 22 सुरक्षागार्ड

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Aug, 2025 12:28 PM

security of 6 leaders of bihar increased samrat chaudhary will travel in bullet

Bihar Leaders  Security increased: इस संबंध में गृह विभाग (विशेष शाखा) की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक, यह नई सुरक्षा व्यवस्था का फैसला 1 अगस्त को बैठक में लिया गया है। सम्राट चौधरी की सुरक्षा बढ़ाकर Z प्लस के साथ ASL (एडवांस...

Bihar Leaders  Security increased: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के 6 प्रमुख नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन छह नेताओं में उपमुख्यमंत्री से लेकर सांसद और पूर्व मंत्री तक शामिल हैं। सम्राट चौधरी को अब Z+ श्रेणी के साथ-साथ ASL की सुरक्षा दी जाएगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को Z श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। 

1 अगस्त को हुई बैठक में लिया गया फैसला 
इस संबंध में गृह विभाग (विशेष शाखा) की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक, यह निर्णय 1 अगस्त को हुई राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया, जिसमें समिति ने सरकार को सिफारिशें कीं। सम्राट चौधरी की सुरक्षा बढ़ाकर Z प्लस के साथ ASL (एडवांस सिक्योरिटी लाइजन) की गई है। ASL सिक्योरिटी में केंद्रीय सुरक्षाबलों के साथ लोकल एजेंसीज के जुड़ने का प्रोटोकॉल है। 

सम्राट चौधरी के सहित इन नेताओं की बढ़ी सुरक्षा
वहीं पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अब Z श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। इससे पहले इनकी सुरक्षा कम थी। इनके अलावा अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह को Y+, बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को Y और जदयू MLC व सतर्कता सलाहकार दल नीरज कुमार को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। 

पप्पू यादव लंबे समय से कर रहे थे सुरक्षा बढ़ाने की मांग 
हाल के हफ्तों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की सुरक्षा एक राजनीतिक मुद्दा रही है, जब राजद और उनकी मां, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सुरक्षा में चूक का आरोप लगाया और उनकी जान को खतरा होने की चेतावनी दी। सम्राट चौधरी की सुरक्षा में यह वृद्धि कथित तौर पर जान से मारने की धमकियों और उनके राजनीतिक कद में वृद्धि के बाद की गई है। वहीं सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिल रही धमकियों का हवाला देते हुए पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सहित चार अन्य नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने की भी मंज़ूरी दी है। पप्पू यादव लंबे समय से राज्य सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह को सीमांचल क्षेत्र का एक प्रमुख नेता माना जाता है और हाल ही में उन्हें धमकी भरे कॉल आए थे। बाढ़ से जदयू विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की सुरक्षा भी Y+ श्रेणी में बढ़ा दी गई है। कुछ बाहुबली नेताओं के साथ तनाव के बाद जदयू विधान पार्षद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार की सुरक्षा भी Y श्रेणी में बढ़ा दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!