Ram Mandir: रामलला के लिए भोजपुर से अयोध्या भेजी जा रही तुलसी जी की माला, बेंगलुरु के तीन कारीगर बना रहे माला

Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Jan, 2024 01:40 PM

tulsi ji s garland is being sent from bhojpur to ayodhya for ramlala

अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) 22 जनवरी 2024 को होगी। इस कार्यक्रम के बाद भगवान श्री राम अपने गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। भगवान राम लला की प्राण...

आरा: अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) 22 जनवरी 2024 को होगी। इस कार्यक्रम के बाद भगवान श्री राम अपने गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान आज यानी मंगलवार से शुरू हो गए हैं, जो 21 जनवरी तक चलेंगे। वहीं, बिहार के भोजपुर जिले से अनुष्ठान के लिए रेशम के धागे से बनी तुलसी जी की ताजा पत्तियों की माला अयोध्या भेजी जा रही है।

PunjabKesari

"9 माला तैयार कर भेजी जा चुकी"
जानकारी के मुताबिक, जिले के संदेश प्रखंड के पंडुरा में रामलला की माला के लिए एक बीघे में तुलसी जी की खेती की गई है। बताया जा रहा है कि अब तक तुलसी जी की 9 माला तैयार कर भेजी जा चुकी है। हर माला का वजन लगभग एक किलो है। माला के साथ अनुष्ठान में बनने वाले महाप्रसाद के लिए तुलसी पत्ता भी यहीं से भेजा जा रहा है। ऐसे में अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में भोजपुर की भी उपस्थिति रहेगी। वहीं, पौधे की कलगी और पत्तियों से माला बनाने के लिए बेंगलुरु से कारीगर आए हुए हैं।

PunjabKesari

बता दें कि 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या के साथ-साथ पूरे देश भर में उत्साह देखा जा रहा है। क्या बच्चे, क्या बूढ़े और क्या महिलाएं सभी जश्न मना रहे हैं, क्योंकि 500 वर्षों की इंतजार के बाद प्रभु राम अपने घर में पधार रहे। वहीं, इस दिन अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही देशभर के सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल होंगे।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!