शराब तस्करों से मिलीभगत के आरोप में महिला ASI निलंबित, धमकी देने का ऑडियो क्लिप हुआ था वायरल

Edited By Ramanjot, Updated: 27 Mar, 2025 10:18 AM

woman asi suspended on charges of colluding with liquor smugglers

बिहार मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के आयुक्त-सह-निबंधन महानिरीक्षक रजनीश कुमार सिंह ने मुजफ्फरपुर में तैनात सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध सोनी महिवाल को गंभीर कदाचार में संलिप्त पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मुजफ्फरपुर: बिहार मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के आयुक्त-सह-निबंधन महानिरीक्षक रजनीश कुमार सिंह ने मुजफ्फरपुर में तैनात सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध सोनी महिवाल को गंभीर कदाचार में संलिप्त पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग सूत्रों ने बुधवार को बताया कि यह कार्रवाई जिला पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर के द्वारा सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध सोनी महिवाल के विरुद्ध अनुशंसा के आधार पर की गई, जिसमें सोनी महिवाल का एक वायरल ऑडियो क्लिप एवं अवैध शराब कारोबारी से सांठगांठ पर जांच कराई गई थी। जांच के दौरान वायरल ऑडियो क्लिप को सुनने के बाद सोनी महिवाल ने स्वीकार किया कि इस ऑडियो क्लिप में आवाज उन्हीं की है। पीड़ित दिलीप साह ने भी इस ऑडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि विश्कर्मा पूजा 2024 से पहले सोनी महिवाल से शराब के संबंध में बातचीत हुई थी। 

जांच रिपोर्ट के अनुसार बातचीत के दौरान सोनी महिवाल द्वारा दिलीप साह पर दबाव बनाया गया और उन्हें फंसाने की धमकी दी गई थी। विभाग ने बताया कि जिला पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर की रिपोर्ट में यह भी अंकित है कि सोनी महिवाल ने बातचीत के दौरान वरीय पदाधिकारी के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। प्रथमद्दष्टया दोषी मानते हुए बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियत्रंण एवं अपील) नियमावली 2005 के नियम 9 (1)(क) के तहत श्रीमती सोनी महिवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा उनके खिलाफ आरोप पत्र गठित कर विभागीय कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ की जाएगी

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!