बिहार-यूपी के यात्रियों की बढ़ेगी परेशानीः पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनें रद्द, देखें List

Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Feb, 2023 04:14 PM

10 trains canceled including patliputra lucknow express see list

बिहार में पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनों को 4 मार्च कर रद्द किया गया है। दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के डालीगंज-बादशाहनगर- गोमतीनगर-मल्हौर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य को लेकर प्री-एनआई और एनआई को देखते हुए 10 ट्रेनों को 4...

बेगूसरायः बिहार में पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनों को 4 मार्च कर रद्द किया गया हैं। दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के डालीगंज-बादशाहनगर- गोमतीनगर-मल्हौर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य को लेकर प्री-एनआई और एनआई को देखते हुए 10 ट्रेनों को 4 मार्च तक रद्द किया गया हैं। साथ ही 10 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों को  शार्ट टर्मिनेशन, नियंत्रण और पुनर्निधारण किया गया हैं। वहीं इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी।

रद्द की गई ट्रेनेंः-

  • गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न. 15078ः गोमतीनगर से 20 एवं 27 फरवरी को चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी। 
  • कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त गाड़ी संख्या न. 15077ः  ये ट्रेन 21 एवं 28 फरवरी को रद्द रहेगी।
  • लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस  गाड़ी संख्या न. 12530ः ये ट्रेन 01 से 03 मार्च तक रद्द रहेगी।
  • पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न.12529ः ये ट्रेन 01 से 03 मार्च तक निरस्त रहेगी।
  • बरौनी-लखनउ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न. 15203ः ये ट्रेन 01 से 03 मार्च तक चलने वाली  निरस्त रहेगी। 
  • लखनउ-बरौनी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न.15204ः ये ट्रेन  02 से 04 मार्च तक रद्द रहेगी। 
  • मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस  गाड़ी संख्या न.15269ः ये ट्रेन  23 फरवरी एवं 02 मार्च तक रद्द रहेगी।
  • साबरमती-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न. 15270ः ये ट्रेन 25 फरवरी एवं 04 मार्च को रद्द रहेगी।
  • ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न. 11123ः  ये ट्रेन 22 फरवरी से 02 मार्च तक रद्द रहेगी।
  • बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न. 11124ः  ये ट्रेन  23 फरवरी से 03 मार्च तक रद्द रहेगी।
     

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!