Edited By Ramanjot, Updated: 03 Oct, 2023 05:28 PM

डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि प्रथमवर्गीय पशु चिकित्सालयों के माध्यम से राज्य के पशुपालकों के पशुओं के लिए पशु स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे पशु चिकित्सा, बधियाकरण एवं टीकाकरण सेवाएं उपलब्ध कराना तथा इनके माध्यम से विभागीय स्तर से संचालित अन्य योजनाओं का...
पटना: बिहार में पशुओं की चिकित्सा, बधियाकरण और टीकाकरण जैसी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अब 100 पशु अस्पतालों को निर्माण होगा। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रथमवर्गीय पशु चिकित्सालयों के माध्यम से राज्य के पशुपालकों के पशुओं के लिए चालू वित्त वर्ष में 100 पशु अस्पताल एवं आवास भवन का निर्माण कराया जाएगा।
डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि प्रथमवर्गीय पशु चिकित्सालयों के माध्यम से राज्य के पशुपालकों के पशुओं के लिए पशु स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे पशु चिकित्सा, बधियाकरण एवं टीकाकरण सेवाएं उपलब्ध कराना तथा इनके माध्यम से विभागीय स्तर से संचालित अन्य योजनाओं का भी लाभ प्रदान किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पशु अस्पताल एवं आवास के लिए नए भवन का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस संबंध में वित्त वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से ग्रामीण आधारभूत संरचना विकास कोष (आरआईडीएफ) के तहत प्राप्त ऋण से 100 पशु अस्पताल एवं आवास भवन निर्माण के लिए प्रत्येक अस्पताल 107.69 लाख रुपए की दर से कुल एक अरब सात करोड़ 69 लाख रुपए व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई है।