Edited By Harman, Updated: 20 Aug, 2025 11:13 AM

बिहार के सारण जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं इन हादसों ने परिजनों में कोहराम मचा दिया है।
छपरा: बिहार के सारण जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं इन हादसों ने परिजनों में कोहराम मचा दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन ढ़ाला के समीप ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी प्रिंस सिंह (30) के रूप में की गयी है। पुलिस ट्रक जब्त कर थाना ले आयी है, जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि जिले के परसा थाना क्षेत्र के पूरे छपरा गांव निवासी लक्ष्मण बैठा (58) को मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार फरार हो गया है। पुलिस अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।