Edited By Harman, Updated: 16 Aug, 2025 12:11 PM

बिहार के बेगूसराय में 15 अगस्त की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से झुलस गए।
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में 15 अगस्त की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से झुलस गए।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़ चक गांव की है। मृतक छात्र की पहचान 13 वर्षीय आयुष कुमार के रूप में हुई है जबकि घटना में दो अन्य बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 15 अगस्त की शाम तिरंगा झंडा खोला जा रहा था, इस दौरान ध्वज का पाइप 11000 के बिजली के तार पर गिर गया। वहीं विद्युत जनित पाइप के संपर्क में आने से तीनों बच्चे बुरी तरह से झुलस गए।
इधर घटना के बाद आनन-फानन में तीनों छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आयुष को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।