Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Jan, 2025 06:32 PM
बिहार में सारण जिले की रिविलगंज थाना की पुलिस ने शराब माफिया सहित तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने शनिवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि जानटोला बिनटोली में गोलीबारी हो रही है। इस सूचना पर...
छपरा: बिहार में सारण जिले की रिविलगंज थाना की पुलिस ने शराब माफिया सहित तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने शनिवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि जानटोला बिनटोली में गोलीबारी हो रही है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जानटोला बिनटोली पहुंचकर निरीक्षण प्रारंभ किया गया। निरीक्षण के क्रम में जानटोला बिनटोली में दियर क्षेत्र के तरफ से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे, जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया।उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने जब उनकी जांच की तो उनके पास से दो देशी पिस्तौल, चार कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नबीगंज मोहल्ला निवासी अपराधी रूदल साह उर्फ संतोष साह, अनुभव कुमार एवं अल्फाज सिद्दिकी उर्फ लकी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधी रूदल साह पर रिविलगंज, भगवान बाजार एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पूर्व से 15 अपराधिक मामले दर्ज हैं।