Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Jan, 2025 01:08 PM
बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने जंक्शन रोड स्थित फौजी होटल में छापेमारी की। इस...
छपरा: बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने जंक्शन रोड स्थित फौजी होटल में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वही होटल के कमरे से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई है। पुलिस तीनों को गिरफ्तार करते हुए थाना ले गई, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।