पुलिस ने सुलझाई अपहरण की गुत्थी, बच्चे सहित 2 लोगों को किया बरामद, अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधी फरार

Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Jan, 2025 02:09 PM

bhagalpur police solved the kidnapping case

बिहार में भागलपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में रहने वाले और फिरौती के लिए एक बच्चे सहित दो अपहृत लोगों को पुलिस ने बहुत कम समय में सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) शुभंकर मिश्रा ने रविवार को बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के फतेहपुर...

भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में रहने वाले और फिरौती के लिए एक बच्चे सहित दो अपहृत लोगों को पुलिस ने बहुत कम समय में सकुशल बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) शुभंकर मिश्रा ने रविवार को बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव से शनिवार की देर रात को तनवीर अहमद के दस वर्षीय पुत्र मिक्कू का अपहरण अपराधियों ने अपहरण कर लिया। बाद में अपराधियों ने उसके पिता को फोन कर 25 लाख रुपए की फिरौती की की मांग की थी। उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पुलिस उपाधीक्षक( नगर) के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान के जरिए औधोगिक क्षेत्र से सटे सबौर और तिलकामांझी क्षेत्रों में कई ठिकानों पर छापेमारी कर एक किशोर को गिरफ्तार किया।  

5 लाख की मांगी थी फिरौती
मिश्रा ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में पुलिस टीम की लगातार दबिश को देखते हुए अपराधियों ने करीब सात घंटे के भीतर रविवार की अहले सुबह में अपह्रत बच्चे को उसके घर के दरवाजे पर छोड़ दिया और भाग गए। इधर, पुलिस ने इस मामले में तीन किशोर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त साइकिल एवं मोबाइल को बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह बबरगंज थाना क्षेत्र के मिरजानहाट निवासी निजी फाइनेंस कर्मचारी राजीव रंजन शर्मा का अपहरण शनिवार की संध्या बांका जिले के बेलहर क्षेत्र में कुछ अपराधियों ने कर लिया था। बाद में अपराधियों ने अपहृत के पत्नी को फोन कर पांच लाख रुपए की मांग की थी।    

अंधेरे का लाभ उठा कर अपराधी फरार
पुलिस अधीक्षक (नगर) ने बताया कि अपहृत व्यक्ति की पत्नी के लिखित आवेदन के बाद पुलिस उपाधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने बांका जिले के कटोरियां तथा बेलहर पुलिस और झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर क्षेत्र कीपुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर तकनीकी साक्ष्य एवं मानवीय सूचना के आधार पर देवघर के घने जंगल में एक ठिकाने पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि इस दौरान अपहृत कर्मचारी को सकुशल बरामद कर लिया गया। लेकिन अपराधी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल हो गए। इस मामले में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उसके गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!