​FNREC अररिया में 5 दिवसीय रोबोटिक्स कार्यशाला का आयोजन जारी, छात्रों और शिक्षकों के बीच उत्साह

Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Jan, 2025 06:45 PM

5 day robotics workshop continues at fnrec araria

विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित फणीश्वर नाथ रेणु अभियंत्रण महाविद्यालय, अररिया में 19 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक आयोजित हो रही 5 दिवसीय रोबोटिक्स कार्यशाला छात्रों और शिक्षकों के बीच अत्यधिक उत्साह का केंद्र बनी हुई है।...

पटनाः विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित फणीश्वर नाथ रेणु अभियंत्रण महाविद्यालय, अररिया में 19 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक आयोजित हो रही 5 दिवसीय रोबोटिक्स कार्यशाला छात्रों और शिक्षकों के बीच अत्यधिक उत्साह का केंद्र बनी हुई है। इस कार्यशाला का आयोजन विशेषज्ञ टीम अंकुरम रोबो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

कार्यशाला का उद्घाटन संस्थान के प्राचार्य और कार्यशाला के कॉन्वेनर ने विशेषज्ञ टीम के साथ संयुक्त रूप से 19 जनवरी को किया। इस अवसर पर रोबोटिक्स के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और इसकी बढ़ती उपयोगिता पर चर्चा की गई। कार्यशाला में प्रतिभागियों को गहन और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं। इन सत्रों में छात्रों को रोबोटिक्स के उपकरणों और तकनीकों को व्यावहारिक रूप से समझने और प्रयोग करने का अवसर दिया जा रहा है।

इस कार्यशाला में विभिन्न शाखाओं के छात्र सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं और रोबोटिक्स के क्षेत्र में नवीनतम ज्ञान और तकनीकों को सीख रहे हैं। 5 दिवसीय यह कार्यशाला 23 जनवरी 2025 को समाप्त होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!