लखीसराय संग्रहालय में 3 दिवसीय प्रवासी सम्मान दिवस के समापन समारोह का आयोजन, विजय सिन्हा भी हुए शामिल

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Jan, 2025 06:03 PM

closing ceremony of 3 day pravasi samman diwas organized

आज प्रवासी सम्मान दिवस के समापन समारोह में लखीसराय जिला के प्रवासी ऑनलाइन एवं भौतिक रूप से लखीसराय संग्रहालय में आयोजित जिला प्रशासन के इस कार्यक्रम से जुड़े। भौतिक रूप से जुड़ने वाले प्रवासियों में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद तथा...

Pravasi Samman Diwas: आज प्रवासी सम्मान दिवस के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथियों में उपमुख्यमंत्री-सह-लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय कुमार सिन्हा, सूर्यग्रहा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद यादव एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत आगंतुक अतिथियों यथा उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सूर्यग्रहा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद यादव एवं जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं बिहार गीत से हुआ। 
PunjabKesari

ऑनलाइन माध्यम से जापान एवं कतार से प्रवासी जुड़े 

आज प्रवासी सम्मान दिवस के समापन समारोह में लखीसराय जिला के प्रवासी ऑनलाइन एवं भौतिक रूप से लखीसराय संग्रहालय में आयोजित जिला प्रशासन के इस कार्यक्रम से जुड़े। भौतिक रूप से जुड़ने वाले प्रवासियों में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद तथा लखीसराय के स्टार्टअप फाउंडर्स सृष्टि कुमारी, अंतेश आनंद, विकास गुप्ता एवं निर्मल आनंद रहे। ऑनलाइन माध्यम से जापान एवं कतार से प्रवासी जुड़े थे। कार्यक्रम में लखीसराय जिले के धरोहर यथा- रेलवे स्टेशन लखीसराय, क्यूल ब्रिज, लखीसराय संग्रहालय की जीवंत कलाकृतियां, शहीद द्वार, किऊल नदी, सतसंडा पहाड़, अशोक धाम इत्यादि को पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया एवं लघु वीडियो के माध्यम से लखीसराय गांव के इतिहास को प्रदर्शित किया गया। 
PunjabKesari

अंतेश आनंद ने ब्रांड मेडिक्स के नाम से की स्टार्टअप की शुरुआत 

बिहार स्टार्टअप पॉलिसी से लाभान्वित होने वाले चार प्रवासी कार्यक्रम में शिरकत कर अपने अनुभवों को साझा किया। पोखरामा, सूरजग्रहा की रहने वाली सृष्टि कुमारी ने कलाई स्टार्टअप से कला एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता का संगम कर लोगों को सेवा प्रदान कर रही है। निर्मल कुमार द्वारा जीनी आई नामक स्टार्टअप से स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा प्रदान की जा रही है। अंतेश आनंद ने ब्रांड मेडिक्स के नाम से स्टार्टअप की शुरुआत की है। लखीसराय जिले के विकास कुमार ने इंग्लिश से आगे नाम के स्टार्टअप से लोगों को इंग्लिश सीखने की समस्या को दूर करने का काम किया है। सभी स्टार्टअप फाउंडर्स ने उधमिता से संबंधित समस्याओं का समाधान एवं उद्यमिता में कैसे आगे बढ़े से बिहार उद्यमी योजना के लाभुकों को बताया। 


PunjabKesari

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, कार्यक्रम के नोडल शशि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीना नैंसी मुर्मू, निर्देशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, उद्योग महाप्रबंधक प्रियांशु कुमार तथा बिहार उद्यमी योजना के लाभुक शामिल थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!