Edited By Ramanjot, Updated: 11 Feb, 2025 07:19 PM
![attendance in schools will be digital through tablets](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_17_197344846e-shikshakosh-ll.jpg)
शिक्षा विभाग,बिहार सरकार द्वारा राज्य के 6 जिलों - पटना, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण एवं भोजपुर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सरकारी विद्यालयों में कक्षा 3 के विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की पहल की जा रही है।
पटना: शिक्षा विभाग,बिहार सरकार द्वारा राज्य के 6 जिलों - पटना, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण एवं भोजपुर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सरकारी विद्यालयों में कक्षा 3 के विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की पहल की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले के 5 सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों, जिसमें 3 मध्य विद्यालय एवं 2 प्राथमिक विद्यालय हैं, को टैबलेट (प्रत्येक प्रखंड एक) उपलबध कराया गया है, जिसके माध्यम से e-shikshakosh पोर्टल पर विद्यार्थियों की उपस्थिति, मूल्यांकन (अर्द्धवार्षिक/वार्षिक) परिणाम एवं पाठ्यक्रम की प्रगति को डिजिटल रूप से संधारित किया जाएगा।
- 1.इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए प्रत्येक चयनित जिला से 5-5 विद्यालयों (कुल 30 विद्यालयों) का चयन मुख्यालय स्तर से किया गया है एवं इन विद्यालयों को संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से दिनांक 08.02.2025 को टैबलेट उपलब्ध करा दिया गया है।
- 2.चयनित विद्यालयों के कक्षा 3 के वर्ग शिक्षक द्वारा कक्षा 3 के सभी विद्यार्थियों की दिनांक 10.02.2025 से प्रतिदिन प्रथम घंटी में टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जा रही है। साथ ही कक्षा 03 के वर्ग शिक्षक द्वारा प्रतिदिन टैबलेट के माध्यम से एक कक्षा का फोटोग्राफ खींचकर, जिसमें कक्षा में उपस्थित सभी विद्यार्थी आच्छादित हों, e-shikshakosh पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।
- 3.चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक या कक्षा 3 के वर्ग शिक्षक द्वारा चेतना सत्र के दौरान टैबलेट के माध्यम से लिए गए आगे से एवं पीछे से 1-1 फोटो e-shikshakosh पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।
- 4.चयनित विद्यालयों के कक्षा 03 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा के परिणाम टैबलेट के माध्यम से प्रविष्ट किए जाएंगे।
- 5.कक्षा 3 के वर्ग शिक्षक द्वारा प्रत्येक माह के अंत में पूर्ण किए गए पाठ्यक्रम का विवरण भी e-shikshakosh पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।
- 6.इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन हेतु दिनांक 08.02.2025 को अपराह्न 04ः00 बजे सभी चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक और कक्षा 3 के वर्ग शिक्षक तथा संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (EE & SSA) को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है।
इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित सभी 30 प्रारंभिक विद्यालयों द्वारा कक्षा 03 में अध्ययनरत विद्यार्थियों की टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के साथ ही वर्ग कक्ष एवं चेतना सत्र का फोटोग्राफ अपलोड करना प्रारंभ कर दिया गया है। इस नवीन तकनीकी आधारित प्रयोग से इन चयनित विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। यह पायलट प्रोजेक्ट बिहार की शिक्षा में डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देकर पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा और विद्यार्थियों की प्रगति को सुचारू रूप से संकलित करने में भी सहायक साबित होगा।