कोरोना की प्रिकॉशनेरी डोज नहीं लेने वाले हजारों हेल्थ केयर एवं फ्रंट लाइन वर्कर के वेतन पर रोक

Edited By Ramanjot, Updated: 05 Feb, 2022 01:22 PM

ban on salary of more than six thousand health care and front line workers

जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी राजीव रौशन ने जिले के वैसे 3474 हेल्थ केयर वर्कर एवं 2804 फ्रंट लाईन वर्कर के वेतन निकासी पर रोक लगाते हुए दरभंगा जिला के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को आदेश जारी किया है कि उनके कार्यालय के...

दरभंगाः बिहार में दरभंगा जिला प्रशासन ने कोरोना की प्रिकॉशनेरी डोज (टीका) नहीं लेने वाले 3474 हेल्थ केयर वर्कर एवं 2804 फ्रंट लाईन वर्कर के वेतन निकासी पर रोक लगा दी है।

जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी राजीव रौशन ने जिले के वैसे 3474 हेल्थ केयर वर्कर एवं 2804 फ्रंट लाईन वर्कर के वेतन निकासी पर रोक लगाते हुए दरभंगा जिला के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को आदेश जारी किया है कि उनके कार्यालय के वैसे फ्रंट लाईन वर्कर/हेल्थ केयर वर्कर, जिनके द्वारा अबतक प्रिकॉशनेरी डोज का टीका नहीं लिया गया है, उनका वेतन निकासी प्रिकॉशनेरी डोज लेने के प्रमाण पत्र जमा होने के पश्चात ही किया जाए।

जिले के अलीनगर प्रखण्ड के 06 हेल्थ केयर वर्कर एवं 37 फ्रंट लाईन वर्कर, बहादुरपुर प्रखंड के 139 हेल्थ केयर वर्कर एवं 261 फ्रंट लाईन वर्कर, बहेड़ी प्रखण्ड के 177 हेल्थ केयर वर्कर एवं 171 फ्रंट लाईन वर्कर, बेनीपुर प्रखण्ड के 82 हेल्थ केयर वर्कर एवं 71 फ्रंट लाईन वर्कर, बिरौल प्रखंड के 31 हेल्थ केयर वर्कर एवं 148 फ्रंट लाईन वर्कर शामिल है।

इसी तरह गौड़ाबौराम प्रखंड के 31 हेल्थ केयर वर्कर एवं 04 फ्रंट लाईन वर्कर, घनश्यामपुर प्रखंड के 09 हेल्थ केयर वर्कर एवं 27 फ्रंट लाईन वर्कर, हनुमाननगर प्रखंड के 63 हेल्थ केयर वर्कर एवं 53 फ्रंट लाईन वर्कर , हायाघाट प्रखंड के 77 हेल्थ केयर वर्कर एवं 57 फ्रंट लाईन वर्कर, दरभंगा शहरी क्षेत्र के 2497 हेल्थ केयर वर्कर एवं 1018 फ्रंट लाईन वर्कर, जाले प्रखंड के 103 हेल्थ केयर वर्कर एवं 89 फ्रंट लाईन वर्कर, कुशेश्वरस्थान प्रखंड के 16 फ्रंट लाईन वर्कर, कुशेश्वरस्थान (सतीघाट) प्रखंड के 17 हेल्थ केयर वर्कर एवं 10 फ्रंट लाईन वर्कर ने अबतक प्रिकॉशनेरी डोज नहीं ली है। इसके अलावा कई अन्य प्रखंड में सैकड़ों हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाईन वर्कर ने कोविड का प्रिकॉशनेरी डोज (टीका) नहीं लिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!