Edited By Harman, Updated: 01 Feb, 2025 02:50 PM
राजधानी पटना को कूड़ा रहित बनाने के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। दरअसल नगर निगम अब सड़कों पर कूड़ा फेंकने वालों से भारी भरकम जुर्माना वसूलने की तैयारी में है। बता दें की नगर निगम ने जुर्माना वसूल करने के लिए 10 श्रेणियां निर्धारित की है जिसके तहत...
पटना: राजधानी पटना को कूड़ा रहित बनाने के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। दरअसल नगर निगम अब सड़कों पर कूड़ा फेंकने वालों से भारी भरकम जुर्माना वसूलने की तैयारी में है। बता दें की नगर निगम ने जुर्माना वसूल करने के लिए 10 श्रेणियां निर्धारित की है जिसके तहत गंदगी फैलाने वालों से दंड स्वरूप पैसे वसूले जाएंगे।
इन 10 श्रेणियों में जुर्माना वसूलेगा निगम
महापौर सीता साहू ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखना सबका उत्तरदायित्व है। वहीं अब निगम शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए कड़े कदम उठाने जा रहा है। महापौर ने कहा कि गली या सार्वजनिक स्थलों पर कचड़ा फेंकते हुए पकड़े जाने 300 रुपए, सभी फुटपाथी वेंडरों और ठेला विक्रेताओं से 200 रूपये जबकि गाय का गोबर एवं अन्य तरह की गंदगी फैलाने पर पशुपालकों से 500 रूपए वसूले जाएंगे।
वहीं दुकानदारों से 450 रुपए, रेस्टूरेंट मालिकों द्वारा गंदगी फैलाने पर 700 रुपए, होटल मालिकों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने पर 1000 रुपए, औद्योगिक संस्थानों द्वारा कचरा फेंकने पर 2000 रूपये, खुले में निर्माण सामग्री और मलवा रखने पर 1500 रुपए, मांस-मछली का काम करने वालों से 1000 रुपए जुर्माना लिया जाएगा। बता दें कि यह जुर्माना प्रति गलती वसूला जाएगा मतलब दिनभर में जितनी बार कूड़ा फैंकते हुए पकड़े जाएंगे उतनी बार जुर्माना वसूला जायेगा। साथ ही इसको तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश जारी कर दिए गए है।