Edited By Geeta, Updated: 24 Jan, 2025 01:35 PM
पटना: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। दरअसल, कंगना की फिल्म इमरजेंसी को लेकर उनके खिलाफ राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की बहू कल्पना सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर की है।
पटना: कंगना रनौत की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। दरअसल, कंगना की फिल्म इमरजेंसी को लेकर उनके खिलाफ राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की बहू कल्पना सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर की है। कल्पना सिंह ने याचिका में आरोप लगाया है कि, दिनकर की प्रसिद्ध कविता ‘सिंहासन खाली करो कि, जनता आती है’ का कॉपीराइट उल्लंघन किया गया है। रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की प्रसिद्ध पंक्ति ‘सिंहासन खाली करो कि जनता आती है’ को फिल्म इमरजेंसी में बिना किसी से अनुमति लिए प्रयोग किया गया है, जिसके बाद फिल्म के निर्माता और बॉलीवुड एक्ट्रेस समेत कई लोगों को पटना हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग
याचिका पर हाई कोर्ट के जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी की एकल पीठ ने सुनवाई की। इसके बाद ही न्यायालय ने एक्ट्रेस कंगना रनौत समेत अन्य लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। याचिका में मांग की गई थी कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए, लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया। बता दें कि, इस फिल्म का डायरेक्शन कंगना रनौत ने किया है। वहीं, गीतकार मनोज मुंतशिर हैं। इस कविता की पंक्ति को इमरजेंसी फिल्म के प्रचार और गीत में उपयोग किया गया है।
पिछले साल 31 अगस्त को भी जारी हुआ था नोटिस
गौरतलब है कि, इस मामले में पिछले साल 31 अगस्त को भी कानूनी तौर पर नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसका जवाब नहीं दिया गया। बता दें कि फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज की गई। कंगना रनौत ने इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।