Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Oct, 2024 05:08 PM
आगामी काली पूजा और महापर्व छठ पूजा को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी व एसएसपी आनंद कुमार ने बरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट, माणिक सरकार घाट का नाव से निरीक्षण किया। उन्होंने...
भागलपुर(अंजनी कुमार कश्यप): आगामी काली पूजा और महापर्व छठ पूजा को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी व एसएसपी आनंद कुमार ने बरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट, माणिक सरकार घाट का नाव से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी छठ घाट को पूरी तरह से साफ सफाई कर दुरुस्त करने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही अधिकारियों को घाटों पर उमड़ने वाली सम्भावित भीड़ को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था और एसडीआरएफ, गोताखोरों की व्यवस्था पुख्ता रखने, घाट पर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया है।
वहीं, काली पूजा को लेकर विसर्जन घाटों व विसर्जन रुट को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। एसएसपी ने काली पूजा और छठ पूजा के दौरान भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करने की बात कही है।