PM Modi Bihar Visit: PM मोदी ने बिहारवासियों को दी 12,100 करोड़ की योजनाओं की सौगात, दरभंगा एम्स की रखी आधारशिला

Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Nov, 2024 12:27 PM

pm modi gave the gift of schemes worth 12 100 crores to the people of bihar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी और राज्य में 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। वहीं, इस अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश...

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी और राज्य में 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। वहीं, इस अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय समेत कई मंत्री, सांसद व विधायक मौजूद थे।


PunjabKesari


इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पड़ोसी राज्य झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। झारखंड के लोग विकसित झारखंड के सपने को पूरा करने के लिए वोट डाल रहे हैं। मैं झारखंड के सभी मतदाताओं से आग्रह करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में हिस्सा लें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले के दौर में स्थितियां भी बहुत कठिन हुआ करती थीं। अस्पताल बहुत ही कम थे, डॉक्टरों की संख्या बहुत ही कम थी, दवाईयां बहुत महंगी थी, बीमारी की जांच का कोई ठिकाना नहीं था और सरकारें सिर्फ वादों और दावों में उलझी रहती थीं। यहां बिहार में जब तक नीतीश कुमार सरकार में नहीं आए थें तब तक गरीबों की चिंता को लेकर कोई गंभीरता ही नहीं थी। गरीब के पास चुप-चाप बीमारी सहने के अलावा और कोई चारा नहीं था।

PunjabKesari

दरभंगा के लोगों को काफी अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी: CM नीतीश
पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से अब तक देश में 4 करोड़ से अधिक गरीब मरीजों का इलाज हो चुका है। अगर आयुष्मान भारत योजना न होती तो इनमें से ज्यादातर लोग अस्पताल में भर्ती ही नहीं हो पाते। मुझे इस बात का संतोष है कि इनके जीवन की बहुत बड़ी चिंता NDA सरकार की योजना से दूर हुई... आयुष्मान योजना से करोड़ों परिवारों को करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है। ये 1.25 लाख करोड़ रुपया अगर सरकार ने देने की घोषणा की होती तो महीने भर हेडलाइन पर चर्चा चल रही होती कि एक योजना से देश के नागरिकों की जेब में 1.25 लाख करोड़ रुपये बचे हैं। वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज महत्वपूर्ण दिन है। दरभंगा AIIMS के निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है, जिसके निर्माण से दरभंगा के लोगों को काफी अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। 2003 में तत्कालीन श्रद्धेय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी के कार्यकाल में पहली बार AIIMS पटना के निर्माण का निर्णय लिया गया था... दूसरी बार 2015 में दूसरे AIIMS के निर्माण का निर्णय लिया गया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!