Edited By Harman, Updated: 14 Nov, 2024 03:07 PM
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहें लाखों उमीदवार के लिए खुशखबरी है। बिहार में 21,391 सिपाहियों की भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया।नतीजे csbc.bihar.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं।
पटना: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहें लाखों उमीदवार के लिए खुशखबरी है। बिहार में 21,391 सिपाहियों की भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया। परीक्षा के नतीजे csbc.bihar.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा में 1195101 अभ्यार्थी बैठे थे जिसमें 106955 अभ्यार्थी परीक्षा में सफल हो सके हैं। वहीं, 511 अभ्यर्थियों के रिजल्ट पर रोक लगा दी गई है।
ज्ञात हो कि लिखित परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थी शारीरिक मानक परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे। फिजिकल टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल जांच और दस्तावेजों की वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। कांस्टेबल की परीक्षा 6 चरणों में आयोजित हुई थी। परीक्षा का आयोजन 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त, 2024 को 38 जिलों में किया गया था, ये परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड में लिया गया था। परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे और सभी प्रश्न 1-1 अंक के थे। एग्जाम में कोई निगेटिव मार्किंग लागू नहीं है।