टूटी पटरी से गुजरने वाली थी कोलकाता-गाजीपुर वीकली एक्सप्रेस, रेलकर्मी की सूझबूझ से टला बड़ा ट्रेन हादसा

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Nov, 2024 01:32 PM

a major train accident was averted in chhapra bihar

Train Accident: पूर्वोत्तर रेलवे छपरा जंक्शन सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता से उत्तरप्रदेश के गाजीपुर सिटी जाने वाली ट्रेन संख्या 13121 अपने निर्धारित समय से छपरा जंक्शन से खुल गई थी। इस दौरान छपरा-वाराणसी रेलखंड के गौतम स्थान स्टेशन के...

Train Accident: बिहार के सारण जिले में सोमवार सुबह बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। दरअसल, कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस टूटी पटरी से गुजरने वाली थी। लेकिन एक रेलकर्मी ने ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रोक दिया। वहीं रेलकर्मी की सूझबूझ और तत्परता से हजारों की यात्रियों की जान बच गई। 

चार इंच तक टूटा हुआ था रेलवे ट्रैक
पूर्वोत्तर रेलवे छपरा जंक्शन सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता से उत्तरप्रदेश के गाजीपुर सिटी जाने वाली ट्रेन संख्या 13121 अपने निर्धारित समय से छपरा जंक्शन से खुल गई थी। इस दौरान छपरा-वाराणसी रेलखंड के गौतम स्थान स्टेशन के समीप सेंगर टोला गांव के पास रेलवे ट्रैक लगभग चार इंच टूटा हुआ था। वहां से गुजर रहे ट्रेक मैन ने टूटी रेल पटरी को देखते ही लाल कपड़े का प्रयोग कर उक्त ट्रेन को टूटी हुई पटरी के पास आने से पहले रोकने का प्रयास किया। 

लाल कपड़े को देखकर ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोका और मामले की सूचना छपरा जंक्शन कंट्रोल रूम को दी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे की टीम ने लगभग एक घंटा मेहनत कर यातायात सुविधा को बहाल किया। इस दौरान वहां से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेन को अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ा किया गया था। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!