Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Jan, 2025 05:33 PM
बिहार में सारण जिले के डोरीगंज, नयागांव एवं बनियापुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब बरामद करने के साथ ही एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने मंगलवार को यहां बताया कि डोरीगंज थाना की पुलिस...
छपरा: बिहार में सारण जिले के डोरीगंज, नयागांव एवं बनियापुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब बरामद करने के साथ ही एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने मंगलवार को यहां बताया कि डोरीगंज थाना की पुलिस ने पश्चिमी बलुआ गांव के पंचायत भवन के समीप झाड़ी में छापामारी कर 150 लीटर देशी शराब बरामद किया। हालांकि, मौके का फायदा उठाकर कारोबारी वहां से भाग निकला। उन्होंने बताया कि नया गांव थाना की पुलिस ने रेलवे रैक प्वाइट से उत्तर दिशा में करीब 100 मी के दुरी पर स्थित वैधनाथ राय होटल के आगे सरसों के खेत में छापामारी कर रखे 60 लीटर देशी शराब को बरामद करने के साथ ही गकड़ा गांव निवासी मोहम्मद मोबिन मियां को गिरफ्तार कर मघ निषेद एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
डॉ. आशीष ने बताया कि बनियापुर थाना की पुलिस ने खाकी मठिया बाजार स्थित मंदिर के पीछे आम के बगीचा से 180 लीटर देशी शराब बरामद की है। मौके का फायदा उठाकर कारोबारी वहां से भाग निकला। उन्होंने बताया कि डोरीगंज और बनियापुर थाना की पुलिस इस मामले में मघनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर शराब कारोबारी के गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।