Edited By Ramanjot, Updated: 16 Nov, 2023 12:46 PM
#Bihar #Buxar #Wrestlers #UttarPradesh #Dadanwrestlers
बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत मठीला गांव स्थित भगेलू यादव व्यायामशाला पर विराट दंगल का आयोजन किया गया, जहां उत्तरप्रदेश और बिहार के नामी पहलवानों ने एक से बढ़कर एक दांव-पेंच दिखाते...
बक्सर: बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत मठीला गांव स्थित भगेलू यादव व्यायामशाला पर विराट दंगल का आयोजन किया गया, जहां उत्तरप्रदेश और बिहार के नामी पहलवानों ने एक से बढ़कर एक दांव-पेंच दिखाते हुए वहां मौजूद लोगो को मंत्रमुग्ध करते हुए भरपूर जलवे बिखेरे। वहीं पहलवानों के नए नए दांव पेंच लोग तालियों की गड़गड़ाहट से वहां के माहौल को और भी आनंदित और खुशनुमा बना डालते थे। वहीं इस विराट दंगल कार्यक्रम में पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की विलुप्त होती जा रही पहलवानी के क्षेत्र में उनके द्वारा एक नया आयाम पैदा करने का कार्य किया जाएगा।