"टीकाकरण मामले में पूरे देश में नंबर वन बना बिहार", मंगल पांडेय ने कहा- हमारा लक्ष्य स्वास्थ्य सेवाओं को सुद्दढ़ करना

Edited By Ramanjot, Updated: 04 Jan, 2025 11:24 AM

bihar became number one in whole country in vaccination mangal pandey

पांडेय ने कहा कि बिहार स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा है। पिछले साढ़े तीन महीनों में राज्य में दो हजार नए टीकाकरण कॉर्नर स्थापित किए गए हैं। आज का यह कदम टीकाकरण अभियान को नई दिशा देने और लक्ष्य को तेजी से प्राप्त करने...

सोनपुर: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि टीकाकरण के मामले में बिहार पूरे देश में नंबर वन बन गया है। पांडेय ने शुक्रवार को शाहपुर हेल्थ एंड वेलनेस, सेंटर से राज्य भर में एक हजार टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में आज का दिन ऐतिहासिक है। हमारा लक्ष्य राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुद्दढ़ करना है। 

PunjabKesari

पांडेय ने कहा कि बिहार स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा है। पिछले साढ़े तीन महीनों में राज्य में दो हजार नए टीकाकरण कॉर्नर स्थापित किए गए हैं। आज का यह कदम टीकाकरण अभियान को नई दिशा देने और लक्ष्य को तेजी से प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा। पांडेय ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चलाई जा रही योजनाओं का परिणाम है। सितंबर 2024 तक राज्य में पूर्ण प्रतिरक्षण का आच्छादन 87 प्रतिशत था जो 15 सितंबर 2024 को 1000 नए टीकाकरण कॉर्नर खोलने के बाद बढ़कर 93 प्रतिशत हो गया है। इस पहल के बाद बिहार टीकाकरण में देश में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। अगले तीन महीनों में 96 प्रतिशत और फिर जल्द ही 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में कार्य चल रहा है। 

PunjabKesari

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकाकरण से 12 प्रकार की गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। इन इम्यूनाईजेशन सेंटर पर छोटे बच्चों को विभिन्न प्रकार के टीके दिए जाएंगे। यह अभियान न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को भी सुरक्षित बनाएगा। जिन क्षेत्रों में टीकाकरण की दर कम है, वहां जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे और लोगों को टीकाकरण के महत्व से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य में पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध हैं और हर केंद्र पर प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी मौजूद हैं। टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। आज की इस पहल के माध्यम से बिहार स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया मील का पत्थर स्थापित कर रहा है। यह राज्य को स्वास्थ्य और टीकाकरण के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।        

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!