Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Aug, 2025 11:36 AM

Samastipur Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना अंतर्गत मालीनगर गांव में सोनवार को दिन-दहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर धावा बोलकर करीब एक लाख रूपए लूट लिए और विरोध करने पर संचालक को गोली मारकर...
Samastipur Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना अंतर्गत मालीनगर गांव में सोनवार को दिन-दहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर धावा बोलकर करीब एक लाख रूपए लूट लिए और विरोध करने पर संचालक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिले के मालीनगर गांव स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार हथियारबंद अपराधकर्मी पहुंचे और हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दिया। घटना का विरोध करने पर सीएसपी संचालक मनीष कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी गोलीबारी करते हुए भाग निकले।
इलाके में मचा हड़कंप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों द्वारा छोड़े गये मोटरसाइकिल और खाली कारतूस बरामद किया है। घायलावस्था मे सीएसपी संचालक को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।