Bihar Crime: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, डॉक्टर और स्टाफ फरार; परिजनों ने जमकर किया हंगामा

Edited By Harman, Updated: 01 Mar, 2025 02:16 PM

bihar crime mother and child died during delivery

बिहार के पूर्णिया से एक सनसनीखेज मामला सामने निकलकर आ रहा है, जहां एक फर्जी नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

Purnia News: बिहार के पूर्णिया से एक सनसनीखेज मामला सामने निकलकर आ रहा है, जहां एक फर्जी नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। 

यूनानी डॉक्टर ने की गर्भवती महिला की सर्जरी

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बायसी में स्थित एक नर्सिंग होम की है। मृतक महिला की पहचान पाकी गांव के मोहम्मद जाकिर की पत्नी अरशदी बेगम के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला को प्रसव पीड़ा के बाद उसके परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बायसी लेकर आए, जहां से महिला को निजी नर्सिंग होम में रेफर कर दिया गया। नर्सिंग होम में यूनानी डॉक्टर नरगिस द्वारा मोहम्मद जाकिर की पत्नी अरशदी बेगम का इलाज किया गया। वहीं इलाज के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई और प्रसूता की सेहत बिगड़ते देख चिकित्सकों ने उन्हें पूर्णिया के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया। परिजन जैसे ही महिला को लेकर पूर्णिया के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे, तो वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। 

घटना के बाद डॉक्टर और स्टाफ फरार

इसके बाद परिजन महिला के शव को लेकर वापस आरोपी यूनानी चिकित्सक डॉक्टर नरगिस जिया के क्लीनिक पहुंचे, तब तक डॉक्टर और स्टाफ फरार हो चुके थे। परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत हुई, जिसके बाद परिजनों ने क्लिनिक के सामने जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाया और आरोपियों के खिलाफ उचित्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!