इंडिया टुडे टूरिज्म सर्वे और अवार्ड 2023 में बिहार को मिले तीन सम्मान, 121 पर्यटक स्थलों में किया चुनाव

Edited By Ajay kumar, Updated: 01 Mar, 2024 10:49 PM

bihar gets three honors in india today tourism survey and awards 2023

इंडिया टुडे टूरिज्म सर्वे और अवार्ड 2023 समारोह में बिहार को तीन  सम्मान मिले हैं। स्टेट कैटेगरी में बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व और कैमूर की पहाड़ियों को और सोनपुर मेला को  बेस्ट इमर्जिंग फेस्टिवल डेस्टिनेशन अवार्ड प्राप्त हुआ है।

पटना: इंडिया टुडे टूरिज्म सर्वे और अवार्ड 2023 समारोह में बिहार को तीन  सम्मान मिले हैं। स्टेट कैटेगरी में बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व और कैमूर की पहाड़ियों को और सोनपुर मेला को  बेस्ट इमर्जिंग फेस्टिवल डेस्टिनेशन अवार्ड प्राप्त हुआ है। नई दिल्ली स्थित होटल ताज में आयोजित समारोह में  दिल्ली के एलजी श्री विनय कुमार सक्सेना और केंद्रीय मंत्री श्री किरण रिजिजू के हाथों यह प्रतिष्ठित पुरस्कार बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री नंदकिशोर ने प्राप्त किया।

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व को बेस्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन अवार्ड मिला
इंडिया टुडे की टीम ने देश भर के 121 पर्यटक स्थलों में बिहार के तीन पर्यटन स्थलों का चुनाव किया है। सभी पर्यटन स्थलों पर टीम ने सर्वे किया और एक स्वतंत्र एजेंसी के आकलन के बाद सभी महत्वपूर्ण चयन किए गए। स्टेट कैटेगरी में बाघों की बढ़ती संख्या और उनके बेहतर संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व को बेस्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन अवार्ड दिया गया। वहीं कैमूर हिल्स को बेस्ट माउंटेन डेस्टिनेशन सम्मान दिया गया।

PunjabKesari

सोनपुर मेला को मिला बेस्ट इमर्जिंग फेस्टिवल डेस्टिनेशन अवार्ड
कैमूर की पहाड़ियों में दुर्लभ रॉक पेंटिंग्स और वहां वाटर स्पोर्टस की गतिविधियों को देखते हुए यह सम्मान दिया गया। इसके अलावा बिहार के प्रसिद्ध पशु मेले सोनपुर में कई पर्यटकीय गतिविधियों के संचालन और मेले के मूल स्वरूप के संरक्षण को देखते हुए इसे इमरजिंग फेस्टिवल डेस्टिनेशन का सम्मान प्राप्त हुआ है। पर्यटन विभाग के माननीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने इस सम्मान के लिए बिहारवासियों और पर्यटन विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा है कि बिहार सरकार की लगातार की गई कई पहल से राज्य में पर्यटकों की संख्या में अभिवृद्धि हुई है। पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं में लगातार बेहतरी लाई जा रही है। इसके कारण देश भर में बिहार के पर्यटन स्थलों की चर्चा हो रही है।

इंडिया टुडे अवार्ड में बिहार को तीन अवार्ड मिलने से पर्यटन विभाग की पूरी टीम का उत्साहवर्धन हुआ
पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि इंडिया टुडे अवार्ड में बिहार को तीन अवार्ड मिलने से पर्यटन विभाग की पूरी टीम का उत्साहवर्धन हुआ है जो हमें भविष्य में और भी बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!