Bihar Police Digitalization: अब थानों में नहीं दिखेंगी फाइलों की पोटलियां, मोबाइल ऐप से होगी FIR!

Edited By Ramanjot, Updated: 09 Aug, 2025 07:06 PM

bihar police digitalization

जल्‍द ही आपको बिहार पुलिस का बदला हुआ रूप दिखाई देगा। पुलिस थानों में न तो आपको फाइल का अंबार नजर नहीं आएगा और न की बखी खाता तैयार करते पुलिसकर्मी नजर आएंगे।

पटना:जल्‍द ही आपको बिहार पुलिस का बदला हुआ रूप दिखाई देगा। पुलिस थानों में न तो आपको फाइल का अंबार नजर नहीं आएगा और न की बखी खाता तैयार करते पुलिसकर्मी नजर आएंगे। जी हां, बिहार पुलिस जल्‍द ही डिजिटल रूप में नजर आने वाली है। जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में बिहार पुलिस का सारा काम मोबाइल, लैपटॉप और ऐप के जरिए होता नजर आने वाला है।

डिजीटल हो जाएंगी केस फाइल और सबूत!

एडीजी (आधुनिकीकरण) सुधांशु कुमार ने बताया कि दुनिया डिजिटल क्रांति के दौर से गुजर रही है। ऐसे में बिहार पुलिस भी खुद को अपग्रेड कर रही है। सुधांशु कुमार ने कहा आने वाले दिनों पुलिस के रजिस्टर, मैनुअल, फाइलों का आदान-प्रदान कागजी तौर पर नहीं होगा। ये सभी फाइल डिजिलट तैयार की जाएंगी। उन्‍होंने बताया कि पुलिस के इस अपग्रेडेशन से केस के दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य भी सुरक्षित रखना आसान होगा साथ ही डिजिटल साक्ष्‍य के आधार पर केस का निपटारा भी आसान हो जाएगा। इन डिजिटल साक्ष्‍य के साथ छेड़छाड़ की गुंजाइश खत्म हो जाएगी और कामकाज ज्यादा तेज़ और प्रभावी होगा।

बिहार पुलिस के अपग्रेडेशन का काम शुरू

एडीजी सुधांशु कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस की डिजिटलाइजेशन अपग्रेडेशन का काम शुरू भी हो गया है। जल्‍द ही अन्य सरकारी विभागों की तर्ज पर पुलिस महकमे का हर काम मोबाइल ऐप के जरिए और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होगा। इसके लिए ऐप तैयार भी तैयार किए जा रहे हैं। सर्वर की व्‍यवस्‍था की जा रही है। एडीजी आधुनिकीकरण ने बताया कि बिहार पुलिस के आधुनिकिकरण और अपग्रेडेशन के लिए आईजी (आधुनिकीकरण) पी. कनन की अध्यक्षता में एक विशेष कमेटी बनाई गई थी। जो हाल ही में तेलंगाना और कर्नाटक के पुलिस सिस्टम का अध्ययन करके लौटी है। अब पुलिस के अपग्रेडेशन का काम तेजी से शुरू हो गया है। 

आइपैड, कैमरे और वाई फाई से लैस नजर आएगी बिहार पुलिस!

पुलिस विभाग की मानें वो दिन दूर नहीं जब बिहार पुलिस हाथ में लैपटॉप और आईपैड लिए नजर आएगी। डॉक्‍यूमेंटेशन के लिए सॉफ्ट कॉपी काफी होगी और पुलिस के कंधे पर वायरलेस के साथ कैमरा और वाईफाई से लैस होगी! एफआइआर ऑन लाइन लिखी जाएगी और सत्‍यापन के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग भी साथ साथ हो रही होगी। ये सब एक सर्वर में सेव हो रहे होंगे। थाने ऑन लाइन होंगे और जहां पुलिस खड़ी होगी वहीं पूरा पुलिस मुख्‍यालय मौजूद होगा। 

इन राज्‍यों से अपडेटेड होगा बिहार मॉडल

बताते चलें‍ कि तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्यों में पुलिस का पूरा काम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होता है। उसी मॉडल को बिहार में लागू करने की तैयारी है। महत्‍पूर्ण बात ये है बिहार इसे अपनी जरूरतों के साथ अपग्रेड भी करेगा। इसे नई तकनीक और नए प्‍लैफार्म पर तैयार करेगा। ऐसे में बिहार का पुलिस डिजिलट सिस्‍टम और ज्‍यादा अपडेटेड होगा।

गतली करने वालों की खैर नहीं!

वो दिन दूर नहीं जब नियमों का उल्‍लंघन करने वाले पुलिस से अकड़ नहीं दिखा पाएंगे। सभी चीज डिजिटल और कैमरे की निगाह में होगा। तो हो जाइए खबरदार! सड़कों पर नियमों और कानूनों का उल्‍लंघन तो दूर आने वाले दिनों सड़क पर निमय के विरुद्ध लेन क्रॉस करना भी भारी पड़ सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!