Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Aug, 2025 06:04 PM

Bihar Rajgir Cricket Stadium: बिहार में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला पहला विश्वस्तरीय स्टेडियम तैयार हो रहा है। इसका निर्माण अपने अंतिम चरण में हैं। अगले महीने तक इसके हो जाने की संभावना है। इसके बाद इसका उद्घाटन किया जाएगा। तब इसे मैच और प्रैक्टिस के...
Bihar Rajgir Cricket Stadium: बिहार में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला पहला विश्वस्तरीय स्टेडियम तैयार हो रहा है। इसका निर्माण अपने अंतिम चरण में हैं। अगले महीने तक इसके हो जाने की संभावना है। इसके बाद इसका उद्घाटन किया जाएगा। तब इसे मैच और प्रैक्टिस के लिए खोल दिया जाएगा।
इस स्टेडियम का निर्माण बीसीसीआई के सभा मानकों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 40 हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी। इस मैदान का निर्माण 18 एकड़ के क्षेत्र में किया जा रहा है। इसका डिजाइन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले मैचों के लिए तैयार किया गया है। पांच तल वाले मुख्य पवेलियन का निर्माण 14 हजार 295 वर्गमीटर क्षेत्र में किया जा रहा है। इसमें खिलाड़ियों, अंपायरों, मीडिया और वीआईपी अतिथियों के लिए अलग- अलग आधुनिक सुविधाएं रहेंगी। इसके साथ ही जिम, स्पा, लांड्री, फिजियो रूम और चिकित्सा केंद्र जैसी सुविधाएं होंगी। इसमें कुल 13 पिचें बनाई जा रही हैं। इनकी सात पिचें मोकामा की काली मिट्टी से और छह पिचें महाराष्ट्र से लाई गई लाल मिट्टी से तैयार की जा रही है। मोकामा की मिट्टी में चिकनाई अधिक होती है, जिससे पिच पर गेंद बेहतर बाउंस करती है। पूरे मैदान में घास लगाने का काम पूरा हो चुका है और साथ ही घास कटाई का भी काम किया जा रहा है जो लोगों को आकर्षित कर रही हैं। बारिश के मौसम में मैदान से पानी निकासी के लिए ड्रेनेज प्रणाली विकसित की गई है।
इसमें मीडिया, कमेंट्री और कॉर्पोरेट बॉक्स की सुविधा स्टेडियम में थर्ड अंपायर रूम, कैमरा प्लेटफार्म, टीवी और रेडियो कमेंट्री रूम बनाए जा रहे हैं। साथ ही कॉर्पोरेट बॉक्स, निजी बालकनी वाली सूइट और टेरेस से भी दर्शक मैच का आनंद ले सकेंगे। बीसीसीआई चीफ क्यूरेटर की देखरेख में ग्राउंड और पिच का काम तेजी से मानकों के अनुसार किया जा रहा है। उनके निरीक्षण के बाद ही स्टेडियम में मैच खेलने की अनुमति दी जाएगी। इसके निर्माण होने से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मैचों के आयोजन के साथ साथ स्थानीय खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और खेल सुविधाएं मिल सकेंगी।