Edited By Harman, Updated: 07 Jan, 2025 08:47 AM
बिहार में मंगलवार सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। मंगलवार की सुबह-सुबह 6:37 के आसपास राजधानी पटना सहित बेतिया ,मुजफ्फरपुर मोतिहारी समेत अन्य जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
पटना: बिहार में मंगलवार सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। मंगलवार की सुबह-सुबह 6:37 के आसपास राजधानी पटना सहरसा, सीतामढ़ी, मधुबनी, आरा, छपरा, शिवहर, दरभंगा, सुपौल, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, और वैशाली सहित अन्य जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बिहार में भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है।
वहीं, सुपौल में तीन बार झटके महसूस किए गए, भूकंप के झटकों के कारण घबराए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, बिहार में भूकंप की वजह से अब तक किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के दौरान, लोगों ने अपने घरों में पंखे, लटकती वस्तुएं, और पानी के बर्तनों में हलचल देखी, जिससे वे तुरंत बाहर निकल आए। आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से शांत रहने और किसी भी आपात स्थिति में आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल-तिब्बत सीमा के पास शिजांग में रहा। बिहार के अलावा यूपी और दिल्ली एनसीआर में भी झटके महसूस हुए।
बता दें वहीं भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए। बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और चीन में भी धरती धरती को हिलते हुए महसूस किया गया है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में मंगलवार सुबह 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र ने यह जानकारी दी। देश की भूकंप निगरानी एजेंसी ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह छह बजकर 50 मिनट पर महसूस किए गए, जिसका केंद्र चीन का डिंगी था। भूकंप का असर पड़ोसी जिलों काभ्रेपलान्चोक और धाडिंग जिलों में भी महसूस किया गया। चीन के बयान में बताया गया कि नेपाल सीमा के पास तिब्बत क्षेत्र में आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 9 लोगों की मौत हुई है।