Edited By Ramanjot, Updated: 19 Nov, 2024 04:19 PM
वोटिंग के समय बुर्का उठाकर चेहरा देखने पर मनोज झा ने कहा कि पूरा देश में माहौल चल रहा है प्रधानमंत्री जी को तय करना होगा कि किस प्रकार के देश का निर्माण कर रहे हैं आप। सबके प्रधानमंत्री नहीं प्रतीत होते...दुख की बात है। बिहार की सीटों पर...
पटना (अभिषेक कुमार): झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि वहां माहौल एक तरफा है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के पास सिवाय बांटने काटने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। भाजपा वाले को सिर्फ जहर उगलना आता है जहर के फसल लगाना आता है लेकिन इस जहर का कट अब जनता ने ढूंढ लिया है।
वोटिंग के समय बुर्का उठाकर चेहरा देखने पर मनोज झा ने कहा कि पूरा देश में माहौल चल रहा है प्रधानमंत्री जी को तय करना होगा कि किस प्रकार के देश का निर्माण कर रहे हैं आप। सबके प्रधानमंत्री नहीं प्रतीत होते...दुख की बात है। बिहार की सीटों पर उपचुनाव के नतीजे पर कहा कि 23 तारीख को जब नतीजे शुरू होंगे तो लोगों के पांव के नीचे की जमीन खिसक जाएगी।