BJP नेता सम्राट चौधरी का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- देश इटली से नहीं बल्कि सनातन परंपरा से चलेगा

Edited By Ramanjot, Updated: 18 Jan, 2024 10:12 AM

bjp leader samrat chaudhary s target on rahul gandhi

इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि जो लोग श्रीराम मंदिर का विरोध कर रहे हैं, उन्हें अयोध्या जाकर कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए। यदि श्रीराम मंदिर का विरोध होगा तो राजनीतिकरण भी होगा। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश...

गया: बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chowdhary) ने कहा कि जो लोग श्रीराम मंदिर का विरोध कर रहे हैं उन्हें अयोध्या जाकर कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए और यदि मंदिर का विरोध होगा तो राजनीतिकरण भी होगा। सम्राट चौधरी बुधवार को गया के विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर गए, जहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध को नमन किया। इसके बाद वह शहर के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना की। 

"श्रीराम मंदिर का विरोध होगा तो राजनीतिकरण भी होगा"
इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि जो लोग श्रीराम मंदिर का विरोध कर रहे हैं, उन्हें अयोध्या जाकर कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए। यदि श्रीराम मंदिर का विरोध होगा तो राजनीतिकरण भी होगा। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश इटली से नहीं बल्कि सनातन परंपरा से चलेगा। राम मंदिर का विरोध करना कहीं से भी सही नहीं है, जो लोग भी सनातनी हैं, उन्हें सनातन की रक्षा लिए खड़ा होना चाहिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश-लालू पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार भी भगवान श्री राम के वंशज हैं, उन्हें भी अयोध्या आना चाहिए। लालू जी भी भगवान श्री कृष्ण के वंशज हैं, उन्हें भी श्रीराम मंदिर कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए। 

"मां काली में हमारी पूरी आस्था"
चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 22 जनवरी से कोलकाता के काली मंदिर से अभियान शुरू करने से संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि मां काली में हमारी पूरी आस्था है। बनर्जी श्रीराम मंदिर का विरोध कर कोलकाता से अलग शुरुआत कर रही हैं। उन्हें भी श्री राम मंदिर के कार्यक्रम में आना चाहिए। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा सुंदरकांड कराए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि वे इसमें विश्वास रखते हैं तो उन्हें दिखाना भी चाहिए। कथनी और करनी में बड़ा फर्क होता है। उन्हें इस बात को समझना चाहिए। इस मौके पर विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी, भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू शर्मा, संतोष गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, प्रशांत कुमार चंद्रवंशी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य संतोष सिंह, प्रदेश मंत्री अमित दांगी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!