Edited By Ramanjot, Updated: 01 Dec, 2024 01:00 PM
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के राजपुर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि सरेंजा राजकीय बुनियादी स्कूल के समीप बच्चियां टीले के पास मिट्टी खोद रही थीं। इस दौरान उनके उपर टीला भरभरा कर गिर गया, जिससे बच्चियां दब गईं। इस घटना में चार बच्चियों की...
Bihar New: बिहार के बक्सर (Buxur) जिले में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, यहां मिट्टी धंसने से चार बच्चियों की दबकर मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गई। मरने वालों में 2 सगी बहनें हैं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
टीले के पास मिट्टी खोद रही थीं बच्चियां
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के राजपुर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि सरेंजा राजकीय बुनियादी स्कूल के समीप बच्चियां टीले के पास मिट्टी खोद रही थीं। इस दौरान उनके उपर टीला भरभरा कर गिर गया, जिससे बच्चियां दब गईं। इस घटना में चार बच्चियों की दबकर मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गई। घायल बच्ची को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक बच्चियों में नयनतारा कुमारी (11), शालिनी कुमारी (8) (दोनों बहनें), शिवानी कुमारी (6) और संजू कुमारी (11) शामिल हैं। घायल बच्ची का नाम करिश्मा (10) है। करिश्मा ने बताया कि 'हम पांचों मिट्टी लाने गए थे। मिट्टी खोद रहे थे, तभी टीला ढह गया और हम सभी उसमें दब गए।