Edited By Harman, Updated: 02 Dec, 2024 10:43 AM
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता-2 परीक्षा की पुनर्परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बिहार बोर्ड चेयरमैन आनंद किशोर ने इसकी घोषणा की है। अभ्यर्थी अपना परिणाम 2 दिसंबर, दोपहर 1 बजे के बाद से समिति की आधिकारिक वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर...
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता-2 परीक्षा की पुनर्परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बिहार बोर्ड चेयरमैन आनंद किशोर ने इसकी घोषणा की है। अभ्यर्थी अपना परिणाम 2 दिसंबर, दोपहर 1 बजे के बाद से समिति की आधिकारिक वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर देख सकते हैं। परिणाम के अनुसार, इस परीक्षा में कुल 427 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी दी है कि पुनर्परीक्षा का आयोजन 13 नवंबर 2024 को किया गया था। समिति द्वारा कक्षा 9-10 के 5 विषयों हिन्दी, फारसी, संगीत, नृत्य और गृह विज्ञान की पुनर्परीक्षा करवाई गई जिसमें 429 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 299 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इसी प्रकार कक्षा 11-12 के 2 विषयों गृह विज्ञान और इतिहास की पुनर्परीक्षा में 206 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें से 128 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
बता दें सक्षमता 2 के अन्य विषयों का परिणाम 16 नवंबर को जारी किया गया था। इसमें 65716 शिक्षक अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। इस प्रकार कुल 66,143 शिक्षक अभ्यर्थी सक्षमता 2 परीक्षा में पास हुए हैं।