Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Mar, 2025 01:14 PM
Supaul Crime News: बिहार में सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार को सम्पत्ति विवाद में एक भाई ने अपने भाई पर गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अरविंद कुमार सिंह सुखपुर गांव स्थित अपने प्रतिष्ठान की साफ सफाई कर रहा...
Supaul Crime News: बिहार में सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार को सम्पत्ति विवाद में एक भाई ने अपने भाई पर गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अरविंद कुमार सिंह सुखपुर गांव स्थित अपने प्रतिष्ठान की साफ सफाई कर रहा था। इस बीच उसका चचेरा भाई रंजीत कुमार सिंह उस पर गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल को परिजनों ने इलाज के लिए सुपौल के निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।